फ़िरोज़ाबाद में जमीनी विवाद में लड़ाई के मामले अकसर सामने देखने को मिल रहे है ताजा मामले थाना नसीरपुर क्षेत्र के रजोपुरा से है जहाँ ए...
फ़िरोज़ाबाद में जमीनी विवाद में लड़ाई के मामले अकसर सामने देखने को मिल रहे है ताजा मामले थाना नसीरपुर क्षेत्र के रजोपुरा से है जहाँ एक ही परिवार के दो पक्ष आमने सामने आगए किसी दीवार को लेकर दोनो पक्षो में संघर्स हुआ जिसमें जमकर लाठी डंडे चले जिसके चलते 4 से 5 लोगो को चोट भी आई और 2 व्यक्तियों को गम्भीर चोट आई उन्हें अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए लेजाया गया है जहाँ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जारहा है वही पुलिस को मामले में तहरीर आने का इंतजार है
बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद
No comments