फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर के गांव गड़रौली निवासी नंद किशोर अपने चचेरे भाई अनिल के साथ नसीरपुर फतेहपुर गांव जाने की कह कर घर से ग...
फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर के गांव गड़रौली निवासी नंद किशोर अपने चचेरे भाई अनिल के साथ नसीरपुर फतेहपुर गांव जाने की कह कर घर से गये नसीरपुर शराब के ठेके पर ठेकेदार से विवाद बताया है परिजनों ने परिजनों का कहना है ठेकेदार के परिजनों ने नंदकिशोर के साथ मारपीट की परिजनों ने पीट पीट कर हत्या के बाद गोली मारने का आरोप लगाया है
सुबह घड़ी दानसहय के पास उरावर रोड पर अज्ञात युवक का शव मिला पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम को भेज दिया लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी पहचान नंदकिशोर रामकिशोर उर्फ झबरा निवासी गड़रौली के रूप में कई गयी
निशा पत्नी का कहना है कि पति के चचेरे भाई अनिल साथ मे थे ठेकेदार के परिजनों ने मारपीट की गई हत्या का आरोप लगाया वही चचेरे भाई ने रात में ही घर आकर सूचना दी कि बो अब बापस नही आएगा
पुलिस इस बात की जांच कर रही है ठेकेदार से नसीरपुर में झगड़ा हुआ लेकिन नंदकिशोर की गोली मारकर हत्या किसने की
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर
No comments