संभल में बहजोई थाने की पुलिस ने 2 दिन पहले हुई युवक की हत्या के आरोप में 2 युबको को गिरफ्तार किया है ,, गिरफ्तार किए गए आर...
संभल में बहजोई थाने की पुलिस ने 2 दिन पहले हुई युवक की हत्या के आरोप में 2 युबको को गिरफ्तार किया है ,, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने 1 साल पहले हुए मामूली विवाद की रंजिस में युवक की हत्या कर दी थी , पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है ,
मामला बहजोई थाना इलाके के अतरासी गांव का है , सीओ अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी रघुनन्दन और हरी का किसी मामूली विवाद को लेकर गांव के ही हारून नाम के युवक से से किसी बात पर झगड़ा हुआ था , जिसे गांव के लोगो ने आपस में पंचायत कर आरोपियों से हारून के सामने माफी मंगवा कर झगड़े को खत्म करा दिया था , लेकिन आरोपी हरी और रघुनन्दन हारून से माफी मांगने को लेकर खुद बेइजत समझ रहे थे , इसी रंजिस को लेकर साजिश के तहत आरोपियों ने हारून से अपने संबंध बरकरार रखे , इसी साजिश के तहत आरोपी 8 जुलाई को हारून को घुमाने के बहाने से घर से बुलाकर ले गए और मौका देखकर लोहे की रॉड हारून के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी ,2 दिन तक घर वापस न आने पर मृतक हारून के परिजनों ने हरी और रघुनंदन पर शक जाहिर करते हुए बहजोई थाने में केस दर्ज कराया था ,,पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश कर मृतक हारून हत्या के आरोप में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हारून की हत्या में इस्तेमाल की लोहे रॉड भी बरामद की है , पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है ,
No comments