रिपोर्ट:---- वीरेंद्र तोमर बागपत एक तरफ तो राज्य सरकार पौधा रोपण के लिए सभी जनपद के समस्त विभागों के लिए पौधा रोपण का कार्य चल रहा हर मगर ...
रिपोर्ट:---- वीरेंद्र तोमर बागपत
एक तरफ तो राज्य सरकार पौधा रोपण के लिए सभी जनपद के समस्त विभागों के लिए पौधा रोपण का कार्य चल रहा हर मगर बागपत जनपद में बिजली विभाग को पौधे लगाने थे कई दिनों से पौधे इसी तरह बड़ौत बिजली विभाग के कार्यालय अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड प्रथम बड़ौत में हजारों पेड़ रखे हुए है जो लगाए जाने थे मगर बड़ौत बिजली विभाग के अधिकारियों ने सरकार के आदेशों को खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे है जब इस बारे में एडियम बागपत अमित कुमार से मीडिया ने जानकारी ली तो एडियम बागपत ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्द ही पोधो को उगाने की बात कही है माननीय मुख्यमंत्री योगी जी प्रदेश में करोड़ो पौधे लगाने के लिए लोगो को सरकार अपील कर रही है वही बागपत जनपद में पौधों नही लगाया जा रहा है । बात करे तो जनपद में जिला अधिकारी शकुंतला गौतम जी ने पौधा रोपण के लिए आदेश भी दिए हुए है मगर बिजली विभाग जिला अधिकारी बागपत के आदेशों को हवा हवाई साबित करने पर तुले है आपको बतादे की जमीनी जब मीडिया के द्वारा पौधा रोपण की खबरों को जिले में विभागों में जा जाकर देखा तो बिजली विभाग अपने आये हुए पौधे भी नही लगा पाए ----
अमित कुमार एडियम बागपत
No comments