झांसी जिले की मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने नायब तहसीलदार एवं खनन अधिकारी के साथ धसान नदी से अवैध रूप से किए गए खनन की ग्...
झांसी जिले की मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने नायब तहसीलदार एवं खनन अधिकारी के साथ धसान नदी से अवैध रूप से किए गए खनन की ग्राम पंचायत खकोरा में से डंप की गई 150 घन मीटर बालू को सीज कर ग्राम पंचायत खकोरा प्रधान के सुपुर्द कर दी।
उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया सूचना मिलने पर ग्राम खकौरा टीम के साथ पहुंचे , जहां लोगों ने अवैध रूप से बालू खनन कर लगभग 150 घन मीटर बालू पाई गई मौके से आरोपी भागने में सफल हो गए उक्त बालू को सीज कर जांच कराई जा रही है , आरोपियों के नाम पते सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments