वजीरगंज(बदायूं):- जनपद बदायूं से युवजन सभा सपा के विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अंसारी ने कई गांवो का भ्रमण कर गांववासियों को कोरोनावायरस जैसी...
वजीरगंज(बदायूं):- जनपद बदायूं से युवजन सभा सपा के विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अंसारी ने कई गांवो का भ्रमण कर गांववासियों को कोरोनावायरस जैसी महामारी के संकट में मास्क व सैनिटाइजर बांटे। बनकोटा, टिकुरी, रोटा, नगरिया आदि गांवों में हर घर में घूमकर सभी ग्रामवासियों ने यह प्रार्थना की कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें। बहुत ही ज्यादा ही जरूरत हो तो घर से बाहर निकलें । हमेशा मास्क या गमछा का प्रयोग करें और अपने से दूसरे व्यक्ति के बीच दो गज दूरी का फासला बनाये रखें। तभी इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। इस कोरोना जैसी बीमारी को हमे हल्के में नहीं लेना है, क्योंकि इस बीमारी से केवल बचा जा सकता है और दिन रात इसके केस बढ़ रहें हैं। इसीलिए एक बार पुनः सभी ग्रामवासियों से हाथ जोड़कर विनती करूंगा कि "घर पर रहे, सुरक्षित रहें।" ताहिर अंसारी के द्वारा कोरोना संकट काल में कई बार इस तरह का भ्रमण पहले भी किया जा चुका है। गरीबों के लिए वह निस्वार्थ सेवा भाव से अपना योगदान देते रहे हैं। इस भ्रमण के दौरान उनके साथ छुट्टन उस्मानी, नत्थूलाल, पाली, नूर मोहम्मद, छोटे अली, प्रवेश शर्मा, हसीब खान ,सलीम आदि लोगों का सहयोग रहा।
No comments