*इटावा:-* बकेबर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी इंचार्ज हेमन्त सोलंकी निलंबित। चौकी क्षेत्र इलाके में कल नाला निर्माण को लेकर दो पक्षो मे...
*इटावा:-* बकेबर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी इंचार्ज हेमन्त सोलंकी निलंबित। चौकी क्षेत्र इलाके में कल नाला निर्माण को लेकर दो पक्षो में हुए विवाद हो गया था जिसको लेकर क्षेत्र में अशान्ति की स्तिथि पैदा हो गई थी। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर एसपी क्राइम द्वारा की गई जांच में चौकी इंचार्ज द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग करना पाया गया और मामले को निपटाने में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई जिसके कारण आज एसएसपी द्वारा उनको निलंबित कर दिया गया।
No comments