विकास खंड बाबागंज में तैनात Ado पंचायत श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह 30 जून को रिटायर्ड हो गये, ब्लाक परिषर में आज उनका भव्य विदाई समारोह ह...
विकास खंड बाबागंज में तैनात Ado पंचायत श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह 30 जून को रिटायर्ड हो गये, ब्लाक परिषर में आज उनका भव्य विदाई समारोह हुआ,कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों की आंखे नम थी,क्योंकि Ado पंचायत सदैव छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों में बिना भेदभाव के समान व्यवहार करते थे समस्त विकास खण्ड को Ado साहब की कमी हमेशा खलेगी,
*साथ ही बीडीओ बाबागंज राकेश कुमार सिंह भी हुए रिलीज!*
विकास खंड बाबागंज में तैनात बीडीओ का तबादला विगत कुछ माह पूर्व गैर जनपद में हो गया था,लेकिन कोविड-19 में कार्यरत होने के चलते ब्लाक मुख्यालय से रिलीज नही हुए थे,लेकिन आज तबादले के क्रम में ब्लाक मुख्यालय से रिलीज हो गए,
*नवागत बीडीओ ने लिया चार्ज!*
साथ ही आज नवागत *बीडीओ श्री संतोष यादव जी* ने भी ब्लाक मुख्यालय पहुँच कर कार्यभार ग्रहण किया,
इस दौरान
*बाबागंज विधायक विनोद सरोज, ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह,अध्यक्ष प्रधान संघ बाबागंज प्रभाकर सिंह,प्रधान पप्पू द्विवेदी*, *प्रधान अन्नू सिंह,प्रधान,कुलदीप पटेल ,प्रधान पप्पू सिंह,प्रधान* *राजू तिवारी,प्रधान रमेश तिवारी,प्रधान बब्बू शुक्ला,प्रधान पवन सिंह,कुँवर राजवर्धन* *सिंह"बच्चा" सुनील मिश्रा*,
*व समस्त ब्लॉककर्मी व प्रधानगण उपस्थित रहे* ।।
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल इंडिया होन न्यूज़ प्रतापगढ़
No comments