रिपोर्ट:---- वीरेंद्र तोमर बागपत बागपत नोरोजपुर गुर्जर के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यलय धरना प्रदर्शन क्या एक टायर फेक्टरी नोर...
रिपोर्ट:---- वीरेंद्र तोमर बागपत
बागपत नोरोजपुर गुर्जर के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यलय धरना प्रदर्शन क्या एक टायर फेक्टरी नोरोजपुर गुर्जर से सुजरा रेलवे स्टेशन एव सरूरपुर कला गांधी आदि के आने जाने वाले रास्ते पर एक टायर गलाने वाली फैक्ट्री चल रही है जो प्रदूषण फैला रही है फैक्ट्री का धुंवा निकल कर ग्रामीणों ओर पशुओ को बीमारी हो रही है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण अपने खेतों पर हम कार्य भी नही कर रहे है लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जब से ये टायर गलाने की फैक्ट्री लगी है जिससे हमारे पशुओ को भी चारा सही नही मिल पा रहा है ।
वही अपर जिलाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि ग्रामीणों ने एक टायर फैक्ट्री की सिकायत की है जांच कराकर फैक्ट्री को बंद करा दिया जायेगा ----
No comments