मुज़फ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार भोपा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि भोपा सर्किल मैं भोपा से गुजरता हुए रजवाहै मैं नहीं आता पानी ,स...
मुज़फ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार भोपा निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि भोपा सर्किल मैं भोपा से गुजरता हुए रजवाहै मैं नहीं आता पानी ,साथ ही मुकेश ने सिंचाई विभाग के मोरना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपा में स्थित अशरफ अली पर लगाया सफाई न कराने का आरोप साथ ही बताया कि कई बार संबंधित विभाग सिंचाई विभाग को अवगत भी कराया गया मगर संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान देने और सफाई कराने में असमर्थ नजर आ रहे हैं तो वही बात करें किसान की सफाई ना होने के कारण किसानों को नहीं मिल पा रहा पानी अपनी फसलों के लिए खरीद कर देना पड़ रहा है किसानों को खेतों में पानी अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद क्या सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टूटेगी नींद या फिर ऐसे ही सोते रहेंगे कुंभकरण की नींद में
ब्यूरो रिपोर्ट संजय कुमार मुजफ्फरनगर
No comments