रिपोर्ट---लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर जनपद बिजनौर के नगर चांदपुर की यदि बात की जाए तो नगर चांदपुर में निरंतर वायरस संक्रमण से पॉजिटिव मरीज ...
रिपोर्ट---लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर
जनपद बिजनौर के नगर चांदपुर की यदि बात की जाए तो नगर चांदपुर में निरंतर वायरस संक्रमण से पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। पूर्व में भी एक चिकित्सक की संक्रमण से जंग लड़ते हुए मृत्यु हो गई। जनपद बिजनौर में पॉजिटिव आंकड़े निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। नगर चांदपुर में मोहल्ला सराय रफी में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया था। दोनों व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा उपचार के लिए भेज दिया गया हैं। वही ड्रोन कैमरे से सील किए गए एरिया की निगरानी प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। एवं प्रशासन द्वारा संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्तियों के एरिया को बेरी गेटिंग कर सील कर दिया गया हैं। इस मौके पर शहर इंचार्ज करमजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए शहर वासियों से अपील की हैं। कि सील किए गए एरिया में किसी भी प्रकार का कोई आवागमन ना किया जाए। सील किए गए एरिया के निवासी लॉक डाउन का पालन करते हुए सावधानी बरतें।
No comments