सरायअकिल के रक्सराई में शनिवार शाम तेज बारिश और आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इससे खेत में मिर्च लगा रहे हरि प्रसाद के पुत्र सतीश कु...
सरायअकिल के रक्सराई में शनिवार शाम तेज बारिश और आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इससे खेत में मिर्च लगा रहे हरि प्रसाद के पुत्र सतीश कुमार (16) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्ची लाल की बेटी मधु वर्मा गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने गंभीर हालत में मधु को करनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सतीश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी तरह भकंदा गांव में मवेशियों को चराकर लौट रहे राम मनोहर के पुत्र त्रिभुवन निषाद (60) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराय गया है। उधर, सिराथू के वार्ड नंबर पांच जानकीपुर निवासी कमलेश मिश्रा (40) शनिवार को गुलरियापुर स्थित खेत में धान लगवा रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कमलेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धान लगा रही चंदा देवी (50) गंभीर रूप से झुलस गई। हादसा होने पर महिलाओं ने शोर मचाया तो गांव के लोग भागकर आए। आनन-फानन में कमलेश व चंदा देवी को सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया और चंदा देवी को भर्ती किया। कमलेश का भतीजा सौरभ जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचा। चाचा का शव देख उसने आपा खो दिया। गुस्से में उसने अपना हाथ अस्पताल की खिड़की पर मार दिया। कांच का टुकड़ा लगने से उसकी कलाई की नस कटने से सौरभ की हालत खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद सौरभ को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक है। एसडीएम राजेश श्रीवास्तव राजस्व टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments