रिपोर्ट- विष्णु पाण्डेय -जालौन जालौन में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ट्रक ने स्कार्पियो में पीछे स...
रिपोर्ट- विष्णु पाण्डेय-जालौन
जालौन में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ट्रक ने स्कार्पियो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी हादसे में स्कार्पियो सबार एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई जो ओम भवन लखनऊ में था तैनात।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के NH-27 की है जहाँ पर आज मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में तैनात रहने वाला एक सुरक्षा कर्मी अमरजीत सिंह अपने 3 अन्य साथियों के साथ लखनऊ से मां पीताम्बरा माता सिद्ध पीठ जिला दतिया के दर्शनों के लिये गया हुआ था वहां से लौटते समय देर रात जब वह अपनी स्कार्पियो गाड़ी से NH-27 पर उरई नगर के पास पहुँचा था तो गाड़ी में सबार अन्य लोगो ने गाड़ी रुकवाई और पेशाब करने के लिये गाड़ी से नीचे उतरे तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी ।हादसे में कार सबार सुरक्षा कर्मी अमरजीत सिंह गाड़ी से उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया वही अपने साथी को घायल देख कार सबार अन्य लोग उसको इलाज के लिये अस्पताल लाये जहा पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृतक के दोस्त ने बताया कि अमरजीत ओम भवन लखनऊ में तैनात था और मां० मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में रहता था अभी कुछ दिन पहले ही अपनी भतीजी के इलाज के लिये अमरजीत सिंह ने 8 जुलाई तक की छुट्टी ली हुई थी और आज वह सब लोग सुबह मां पीताम्बरा के दर्शनों के लिए दतिया गये हुये थे और वहां से लौटते समय ये हादसा हो गया जिसमें हमारे मित्र की मौत हो गयी।
No comments