जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निबासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना ये है उसकी पत्नी श...
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निबासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना ये है उसकी पत्नी शौच के लिए गांव के बाहर गयी हुयी थी तो लौटते समय रास्ते मे एक युवक अपने पिपरमेंट प्लांट पर खड़ा था उन्होंने मेरी पत्नी को पकड़ लिया और अश्लील हरकत कर दी जिससे मेरी पत्नी की हाँथ की चूड़ियां टूट गयीं और वह उनकी पकड़ से छूटकर भागकर घर आयी और प्रार्थी को बताया इस बात को सुनकर प्रार्थी पूरन बेद पटेल के घर शिकायत करने पहुंचा तो इस बात से नाराज होकर प्रार्थी को वहां रखी बल्लम प्रार्थी के सिर में मार दी जिससे प्रार्थी के गम्भीर चोट आयी और जाति सूचक गालियां दी और अश्लील हरकतें करने लगा कहा अगर तुमने मुझे रोका तो जान से मार दूंगा मेरे चिल्लाने पर तमाम ग्रामबासी आ गए और उन्होंने बीच बचाव करवाया पूरन ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यबाही की मांग की है।
रिपोर्ट-हरिओम बुधौलिया
No comments