रिपोर्ट - रामाश्रय त्रिपाठी जहां एक तरफ पूरा देश बैश्विक महामारी के संक्रमण काल की दौर से गुजर रहा है वही देवरिया जिले में भुमि जल स...
रिपोर्ट - रामाश्रय त्रिपाठी
जहां एक तरफ पूरा देश बैश्विक महामारी के संक्रमण काल की दौर से गुजर रहा है वही देवरिया जिले में भुमि जल संरक्षण को लेकर जिला अधिवक्ता संघ और न्यायिक अधिकारियों ने लोगो को भुमि जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई है।
बताया जाता है कि पहले गाँवो से लेकर शहरी क्षेत्रों में पोखरों और तालाबो में जल संरक्षण किया जाता ताकि प्रकृति का संतुलन के साथ पानी का स्तर न बिगड़ने पाये, पर आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में यह व्यवस्था बिलुप्त होती जा रही है।आम जनता का ध्यान हट गया है ,
No comments