संवाददाता पुनीत दिक्षित *इटावा* - जहां एक तरफ प्रशासन कोरोनावायरस के चलते हर वर्ग के लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए आए दिन प्रयास...
संवाददाता पुनीत दिक्षित
*इटावा* - जहां एक तरफ प्रशासन कोरोनावायरस के चलते हर वर्ग के लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए आए दिन प्रयास कर रहा है वही इटावा जनपद में आज बड़ी संख्या में 200 से 250 लोगों ने अपने राशन कट जाने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव किया। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन कटने का कारण आधार लिंक ना होना बताया वही गुस्साई भीड़ ने इसका विरोध करते हुए अपने आधार को लिंक बताया। और वही ऑफिस छोड़कर जिला पूर्ति अधिकारी जब जाने लगे तो मीडिया द्वारा इसकी जानकारी लेने पर मीडिया से बचते नजर आए वही गुस्साई भीड़ ने जिला पूर्ति अधिकारी का रास्ता रोक मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
भीड़ के आक्रोश को बढ़ते देख जिला पूर्ति अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस में जा बैठे जहां पूरी भीड़ ने राशन की मांग को लेकर नारेबाजी की ।
No comments