कोरोना वायरस को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक गंभीर है। प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर दिशा निर्देश जारी किया जा रहे है। लेकिन सुल्तानपुर मे...
कोरोना वायरस को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक गंभीर है। प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर दिशा निर्देश जारी किया जा रहे है। लेकिन सुल्तानपुर में एक प्रबंधक की मनमानी शासन प्रशासन से भी ऊपर हो गई है। जिस इलाके को जिलाधिकारी द्वारा पहले कंटेन्मेंट और बाद में हॉट स्पॉट जोन बनाया गया उसी इलाके में ऑनलाइन पढाई के लिये विद्यालय खुला हुआ है। विश्वास नही होता तो ये खबर देखिये
ये नजारा है नगर के खैराबाद इलाके के गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का। इस इलाके में कोरोना मरीज मिलने के चलते हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। रविवार से ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन घूम घूम कर पूरे इलाके में प्रतिबन्ध को लेकर एनाउंस करते नजर आ रहे थे। बावजूद इसके विद्यालय प्रबंधक की मनमानी के चलते ये विद्यालय आज भी खोला गया। शिक्षकों और कर्मियों पर हॉट स्पॉट घोषित होने के बावजूद विद्यालय में आने का दबाव बनाया गया। शिक्षकों और कर्मियों को नौकरी करनी है तो वे भी बचते बचाते किसी तरह विद्यालय पहुंचे है।
ऐसा पहली बार नही है कि इस विद्यालय की मनमानी देखने को मिली है। सर्दियों में भी जब सारे विद्यालय बन्द होने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किये जाते थे तो भी विद्यालय प्रबंधक अपने हिसाब से स्कूल खोलते बन्द करते थे। गरीब बच्चों द्वारा फीस न जमा करने पर बच्चों का नाम काटने का भी मामला इस विद्यालय में आ चुका है। बावजूद इसकी लंबी पहुँच के चलते आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। लेकिन कोरोना जैसी महामारी जिससे पूरा विश्व परेशान है उसे इस विद्यालय ने महज मजाक में लेकर सभी की जान जोखिम में डाल दी है। डीएम द्वारा जारी ऐसे आदेश को भी इन लोगों ने महज कोरा कागज समझ रखा है। देखना दिलचस्प होगा की लंबी पहुंच वाले और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इस विद्यालय के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या नहीं
No comments