कानपुर के शिवराजपुर में पुलिस पार्टी पर अपराधियों द्वारा किए गए हमले में झांसी जिले के मऊरानीपुर नगर के निवासी सिपाही सुल्तान सिंह श्...
शहीद सुल्तान सिंह श्रीवास के पिता हर प्रसाद श्रीवास ग्राम भोजला झांसी के निवासी है शहीद सुल्तान सिंह श्रीवास 10 वर्ष की उम्र से अपनी ननिहाल मोहल्ला चौक दमेला मऊरानीपुर झांसी निवासी अपने मामा अशोक श्रीवास के घर रहने लगे लगा था, कक्षा 6 से उसने मऊरानीपुर के बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में एवं बीए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से किया 2012 के बैच में सिपाही के लिए चयन होने के बाद प्रथम ज्वाइनिंग उरई से की इस समय वह कानपुर के थाना चौबेपुर मे तैनात था,
उसकी मां चिरौंजी की 26 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी , तीन भाइयों में वह बीच का था , उसके छोटे भाई सोनू की 5 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी, उसका बड़ा भाई बबलू ग्राम भोजला में आटा चक्की चला कर अपना परिवार चलाता है , पिता हर प्रसाद श्रीवास के खेती करता है,
घटना की सूचना मिलते ही उसका मामा अशोक वर्मा कानपुर रवाना हो गया
No comments