*इटावा* बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव नगला धोवा के किसान रविन्द्र कुमार पुत्र जिलेदार सिंह धान की फसल में पानी लगा रहे थे दो बाइक पर करीब...
*इटावा* बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव नगला धोवा के किसान रविन्द्र कुमार पुत्र जिलेदार सिंह धान की फसल में पानी लगा रहे थे दो बाइक पर करीब चार लोगों ने फायरिंग करने लगे जब रविन्द्र कुमार बम्बा की पटरी होते हुए अपने गांव की तरफ जान बचाने के लिए भागने लगा तभी उसके पैर में गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंचे परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल था घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, सैफई सीओ बसरेहर चौबिया थाना प्रभारी बलिराज शाहि फॉरेंसिक टीम मौके पर शव को कब्चे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस।
No comments