शैलेंद्र कुमार शुक्ला उम्र 30 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद शुक्ला निवासी ग्राम दुर्गा का पुरवा ग्राम सभा रायपुर भरखी का निवासी है खेत में पानी...
शैलेंद्र कुमार शुक्ला उम्र 30 वर्ष पुत्र ज्ञानचंद शुक्ला निवासी ग्राम दुर्गा का पुरवा ग्राम सभा रायपुर भरखी का निवासी है खेत में पानी लगाने के लिए19/07/20 को समय लगभग 4:00 बजे खेत में पानी लगाने के लिए गया देर रात तक वापस नहीं आया तो घर के लोगों ने ढूंढना शुरू किया पता नहीं चला तो नजदीकी थाना कोतवाली में लापता का रिपोर्ट दर्ज कराया तीसरे दिन 21/07/22पता चला कि शारदा सहायक नहर में लाश दिखा तो परिजनों में हड़कंप मच गया कोतवाली कुंडा में सूचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंची लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के भाई द्वारा सूचना मिला
रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल इंडिया होन न्यूज़ प्रतापगढ़ से
No comments