उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक खुटार एवं नगर पंचायत खुटार में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ...
उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक खुटार एवं नगर पंचायत खुटार में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से बनाए गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आज उत्तर प्रदेश के मंत्री वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा सुरेश खन्ना ने लोकार्पण कर जनता के सुपुर्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा कैबीनेट मंत्री ने नगर पंचायत में एक नव निर्मित हाल का भी लोकार्पण किया ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने के लिए हर नगर हर शहर में स्वस्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा इसी श्रेणी में खुटार में 5 करोड़ 67 लाख की लागत से प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया जो आज जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु खोल दिया गया है ।
इस मौके पर सांसद अरुण सागर विधायक चेतराम जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र यादव खुटार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला नगर पंचायत चेयरमैन अनुपम शुक्ला पुवायां प्रभारी नीरज सिंह देवेश गुप्ता सत्यपाल गुप्ता गौरव शर्मा मौजूद रहे ।
No comments