*पीड़ित सेना के जवान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की* *करहल थाना क्षेत्र के ग्राम सैलामऊ का मामला* करहल। श्री...
*पीड़ित सेना के जवान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की*
*करहल थाना क्षेत्र के ग्राम सैलामऊ का मामला*
करहल। श्री नगर में सेना में तैनात जवान प्रदीप कुमार निवासी सेलामऊ ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजते हुए बताया है कि मैं श्रीनगर में 257 आर्मी में है। पीड़ित ने बताया है कि मेरा परिवार गाव में अकेला रहता है। जिसे गाव के दबंग जान से मारने की धमकियां दी रहे है। और आये दिन परेशान करते हुए नजर आ रहे है।
पीड़ित सेना के जवान प्रदीप ने बताया है कि सेना में तैनात होने की बजह से मेरी पत्नी व मेरे 2 छोटे छोटे बच्चे ओर साथ मे मेरे साडू का बच्चा है जो 11 वर्ष का रहता है। जिसको गांव के ही दबंग शराब पीकर काफी परेशान कर रहे हैं व जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे पूरे परिवार दहशत में व्याप्त है।
सेना में तैनात जवान ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट गौरव पांडेय
जिला मैनपुरी
No comments