थाना मोतीपुर के जालिमनगर पुलिस चौकी बैरियर पर हुई गिरफ्तारी मिहींपुरवा(बहराइच)-पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक ...
थाना मोतीपुर के जालिमनगर पुलिस चौकी बैरियर पर हुई गिरफ्तारी
मिहींपुरवा(बहराइच)-पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा कमलेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मोतीपुर पुलिस को तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर हाथ लगे हैं, इनके पास से चार मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं, थाना प्रभारी मोतीपुर जय नारायण शुक्ला ने बताया कि चौकी इंचार्ज जालिम नगर रवि प्रकाश जालिम नगर बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति के कागज और मोटरसाइकिल प्लेट में काफी अंतर दिखा, ऑनलाइन चेक करने पर पता चला कागज और मोटरसाइकिल दोनों फर्जी तरीके से अवैध है, जालिम नगर बैरियर पर पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मिथुन वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा निवासी एक घरा थाना खैरीघाट के रूप में हुई, पकडे गए अभियुक्त की निशान देही पर मुन्नन पुत्र निजामुद्दीन निवासी बसंतपुर थाना खैरीघाट, कय्यूम पुत्र शमशुल्ला उर्फ भुजउ निवासी रामदयाल पुरवा थाना मोतीपुर के पास से तीन अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं, पकड़े गए अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वह पड़ोसी जनपद से मोटरसाइकिल चोरी करके,फर्जी रजिस्ट्रेशन कागज बनाकर के भोले भाले लोगों को बेच देते थे,गिरफ्तार करने वाली टीम में जालिम नगर चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश,हेड कांस्टेबल मैनेजर प्रसाद गौंड,कांस्टेबल नीरज सिंह, रविशंकर सिंह, सतीश कुमार भारती शामिल रहे !
ज़ैद खान की रिपोर्ट
No comments