भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर)नेहा नर्सिंग होम चौराहा में एक ठिलिया में आम की खरीददारी में हुए लेन देन के विवाद में एक व्यक्ति को पीटकर लहुलुह...
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर)नेहा नर्सिंग होम चौराहा में एक ठिलिया में आम की खरीददारी में हुए लेन देन के विवाद में एक व्यक्ति को पीटकर लहुलुहान कर दिया।
ग्राम नदेहरा निवासी फईम वेग पुत्र महताब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नेहा नर्सिंग चौराहा मे एक ठेले से आम खरीद रहा था दुकानदार रेत से अधिक पैसा मांगने लगा मना किया झगड़ा पर आमादा हो गया दुकानदार शिवबरन व उसके भाई रामलखन पुत्र माथो निवासी गढ़ी मुहाल ने अपने अपने दो साथियो के साथ मिलकर लाठी डंडो व लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया उसका बाया पैर टूट गया।पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया है और घटना में दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments