एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कड़ी जाँच पड़ताल के बाद हुआ खुलासा । मौजूदा वाहन स्वामी तक पहुँची पुलिस। पुलिस के म...
एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कड़ी जाँच पड़ताल के बाद हुआ खुलासा ।
मौजूदा वाहन स्वामी तक पहुँची पुलिस।
पुलिस के मुताबिक़ परिवहन विभाग द्वारा 2009 में अंबेसडर कार UP 32 BG 0156 नीलामी के उपरांत विनीत पांडे नामक व्यक्ति ने नीलामी में खरीदी थी।
नीलामी में विनीत पांडे मौजूदा गाड़ी स्वामी ने पूछताछ में किया खुलासा।
गाड़ी मालिक विनीत पांडे ने दी लिखित तहरीर ।
गाड़ी स्वामी ने कहा ---
मेरे द्वारा एंबेस्डर गाड़ी यूपी 32 BG 0156 नीलामी में लेने के बाद विकास दुबे जो कानपुर का रहने वाला है अपने भाई दीपक दुबे तथा दो अन्य साथियों के साथ घर आया और धमकाते हुए कहा की सरकारी गाड़ी जो तुमने नीलामी में ली है मुझको देदो अच्छा नहीं होगा।
डरते हुए मैंने अपनी गाड़ी की चाबी तथा गाड़ी विकास दुबे को सौंप दी।
गाड़ी ले जाने के बाद मैंने कई बार विकास दुबे एवं दीपक दुबे के घर जाकर अपनी गाड़ी मांगना के लिए पहुँचा तो मुझे धमकी देकर भगा दिया गया।
-गाड़ी स्वामी विनीत पांडेय।
थाना कृष्णानगर पुलिस ने दर्ज किया मामला ।
अमिताभ चौबे की रिपोर्ट
No comments