नरेन्द्र गौतम की रिपोर्ट मेरठ (कंकरखेड़ा) नितेश उफ निशू पुत्र ओमवीर निवासी लाला मोहम्म...
नरेन्द्र गौतम की रिपोर्ट
मेरठ (कंकरखेड़ा) नितेश उफ निशू पुत्र ओमवीर निवासी लाला मोहम्मदपुर कि आज दोपहर 12:30 बजे मंदिर पर बैठे समय गांव के ही अक्षय यादव ने गोली मार दी जिससे उसे कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टरों ने प्रयास करने के बाद मृतक घोषित कर दिया बताया गया है कि अक्षय यादव वह नितेश ने दारू पी थी बैठकर किसी बात को लेकर दोनों का आपस में झगड़ा हो गया था अक्षय यादव ने रिवाल्वर निकाल दो फायर की जिसमें नीतीश के एक हाथ में और एक पेट में गोली लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई अक्षय यादव अपराधी किस्म का लड़का है उसने पहले भी दिवाली का टाइम गांव के ही नरेश जिनकी परचून की दुकान उसको भी गोली मारी थी और अभी जेल से आया था
No comments