*अहरौरा मीरजापुर*अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्टाफ नर्स सिमा सिंह को किया गया सम्मानित कोरोना महामारी को देखते हुए ...
*अहरौरा मीरजापुर*अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्टाफ नर्स सिमा सिंह को किया गया सम्मानित कोरोना महामारी को देखते हुए इनकी डियूटी मीरजापुर के शेम्फोर्ड स्कूल में बनाये गए कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड में पंद्रह दिनों तक लगाई गई थी इन्हों ने अपने कार्यो को कुसलाता पूर्वक पूर्ण कर अपने घर को सकुसल लौटी जिनको अहरौरा स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्म चारी एवं सहयोगी ने उनका फूलो से स्वागत करते हुए उनके उज्वल भाभिस्य की कामनाएं की सीमा सिंह ने कहा हम आप ऐसी भिसम स्थिति में एक दूसरे का साथ दे कम से कम बाहर निकले हमेसा 2 .3 मीटर की दूरी रखे मास्क हमेसा लगाए अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे खुद सुरक्षित रहे एंव दुसरो को भी शुरक्षित रखे ऐसे में उपस्थित अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ हरिश चन्द्रा , शिवाकांत त्रिपाठी , रमेश चंद्र , सतेन्द्र गुप्ता , गिता , मिना , शारदा देवी , सुधिर , समेत सभी स्टाफ समेत लोगों ने किया स्वागत वही मरिजो ने भी दी बधाई
No comments