*अहरौरा मीरजापुर* अहरौरा श्रावण मास को देखते हुए किया गया अहरौरा चौकी परिसर में आहुत की गई बैठक जिसमें स्थानिय भन्डारी देवी मंदिर मे...
*अहरौरा मीरजापुर* अहरौरा श्रावण मास को देखते हुए किया गया अहरौरा चौकी परिसर में आहुत की गई बैठक जिसमें स्थानिय भन्डारी देवी मंदिर में हर तीसरे वर्ष भान्डारी देवी का मनावना मनाया जाता है जोकि ससुराल के लोग डोली लेकर जातें हैं मनाने के लिए जिसके बाद मां भंडारी देवी ऊस डोली में सवार होकर अपने नैहर शिऊर में राजा कर्णपाल सिंह के घर से विदा होकर अहरौरा डिह स्थित ससुराल के लिए जाती हैं ऐसी मान्यता है खाली लोडी जाती है और वजन होकर आती है ,वह डोली इस बार कोरोनावायरस महामारी संक्रमण के चलते हजारों की जहा संख्या में भक्त डोली मानावना में सम्मिलित होते हैं वहीं इस बार डोली मनावना एवं श्रावण माष का मेला नहीं मनाने का लिया गया निर्णय जिसमें भंडारी देवी विकास समिति के अध्यक्ष मां भंडारी देवी धाम ससुराल के रमेश चंद्र पान्डेय , सोमेन्द्र शंकर मिश्र , नागेश मिश्र , अजय कुमार पाण्डेय , शिशिर पान्डेय , जय प्रकाश मिश्र अशोक अग्रहरी , आदि समेत भंडारी देवी के नैहर शिऊर प्रधान कमलेश , राजनाथ विश्वकर्मा , रामचेत आदि लोग मौजूद रहे जिसमें बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों एवं स्थानिय भक्तों को इस बार दर्शन पुजन घर से ही करना होगा भंडारी देवी विकास समिति ने लिया निर्णय ,, इस अवसर पर तहसीलदार नटवरलाल सिंह, थाना प्रभारी राजेश जी चौबे, चौकी प्रभारी विमलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे , ।।
No comments