कांदीवली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो इस कोरोना काल के महामारी के दौरान एक वाइन शॉप की तिजोरी के साथ लाखों का शराब और समा...
कांदीवली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो इस कोरोना काल के महामारी के दौरान एक वाइन शॉप की तिजोरी के साथ लाखों का शराब और समान चोरी कर फरार हो गया था,
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोर ने तिजोरी को मालवणी के एक तलाव में पानी के अंदर छुपा कर रखा है,
कांदीवली पुलिस पानी से भरे तलाव से 100 किलों की तिजोरी, बार और वाइन शॉप का 7 लाइसेंस, कंप्यूटर के साथ लाखों का सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
पकड़े गए आरोपी का नाम हारूण सरदार है, जो मालवणी इलाके का रहने वाला है,
इसके ऊपर पूरे मुम्बई में 50 से भी ज्यादा चोरी के मामले दर्ज है,
आरोपी की तीन पत्नियां है, और तीनों को मालाड में ही अलग अलग इलाके में रखा है, यह पेशावर चोर है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 जुलाई की रात आरोपी कांदीवली रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक वाइन शॉप से तिजोरी के साथ लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गया था, इतना ही नही चोर इतना शातिर था कि शॉप में लगे सीसीटीवी का डीवीआर मशीन भी चुरा लिया था,
लेकिन कांदीवली पुलिस ने बड़ी मस्कत के बाद आरोपी के साथ तिरोजी को पानी से भरे तलाव से बरामद किया है।
No comments