कोविड-19 के इस दौर में प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने महज 4 महीने में 1,47,000 वाहन चालकों पर प्र...
कोविड-19 के इस दौर में प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने महज 4 महीने में 1,47,000 वाहन चालकों पर प्रतिबंधित कार्रवाई की ,पुलिस की सक्रियता के चलते कोविड-19 का फैलाव नागपुर में ज्यादा ना हो पाए इसलिए पुलिस सड़कों पर सख्ती से पेश आ रही है ,पुलिस उपायुक्त विक्रम साल्यी ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने में नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी है, 20 मार्च से 20 जुलाई तक इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले के साथ साथ मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वाले ,सार्वजनिक स्थल पर थूकने, सुरक्षित दूरी का पालन नहीं करने जैसी कृतियों के लिए लगभग 8000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, ट्रैफिक ब्रांच में मोटर वाहन कानून के तहत 147000 हजार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करके, लगभग 3,000 वाहनों को जब्त किया है।
लॉकडाउन हटाने के बाद ही पुलिस ने अपने दायित्व को गंभीरता से पालन किया, लॉकडाउन में पुलिस ने जान जोखिम में डालकर मरीजों की सुरक्षा और संदिग्धों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, संक्रमित इलाकों में सेवाएं दी, किसके साथ साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो इसलिए बड़े पैमाने पर प्रतिबंधक कार्यवाही भी की,
No comments