संजय कुमार मुजफ्फरनगर मुज़फ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग के जंगल में बीती देर रात एक पोल्ट्री फार्म को लूटने ...
संजय कुमार मुजफ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग के जंगल में बीती देर रात एक पोल्ट्री फार्म को लूटने का प्रयास कर रहे बदमाशों ओर ग्रामीणों के बीच जमकर गोलियां चली। फायरिंग में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। अभी तक मृतक बदमाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना के गांव नंगला बुजुर्ग के जंगल में सरदार रंजीत सिंह का डेरा और पोल्ट्री फार्म है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात चार-पांच बदमाश पोल्ट्री फार्म पर आए। फार्म पर उस समय रंजीत सिंह का बेटा गुरकीरत सिंह व नौकर मौजूद था। बदमाशों द्वारा पोल्ट्री फार्म का गेट खुलवाने का प्रयास करने पर गुरकीरत ने फोन कर डेरे पर अपने परिवार को सूचना दे दी, जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो आमने-सामने गोलियां चलने लगी। फायरिंग होने पर खुद को घिरता देख बदमाश भागने लगे। इसी बीच एक बदमाश की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। रात में ही पुलिस अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व सरदार रंजीत सिंह की पत्नी के सोने के कुंडल भी चोरी हुए थे।
संवादाता संजय कुमार
No comments