मुजफ्फरनगर के खतौली थाना इलाके में लापता नवविवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई, वही नवविवाहिता घर से शौच के लिए जंगल गई थी, जि...
मुजफ्फरनगर के खतौली थाना इलाके में लापता नवविवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई, वही नवविवाहिता घर से शौच के लिए जंगल गई थी, जिसके बाद महिला की सिरकटी लाश जंगलों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वारदात की सूचना पर डॉग स्क्वायर के साथ पुलिस के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी, मृतक नवविवाहिता की शादी 8 दिन पूर्व मेरठ जनपद के खेड़की गांव में हुई थी, वही पुलिस जल्दी घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।
दरअसल मामला खतौली थाना क्षेत्र के कढ़ली गांव का है, जहां रविवार की रात से लापता नवविवाहिता महिला रुचि का शव घर के पीछे जंगलो में सिरकटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायर ने वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, वही नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस के अधिकारी मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रहे हैं। आपको बता दें की मृतक नवविवाहिता रुचि की शादी बीती 28 तारीख में मेरठ के मवाना क्षेत्र के गांव खेड़की में हुई थी, जहाँ 2 दिन पूर्व ही युवती अपने मायके आई थी, पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कल रात से मृतक रुचि घर से गायब थी, तो वही घर में शौचालय ना होने के चलते पीछे खेतों में शौच के लिए जाना पड़ता है, काफी देर तक जब महिला वापस नहीं आई तो देर रात तक हमने ने तलाश की लेकिन रुचि का कुछ पता नहीं चल पाया, सुबह शौच पर जाते समय रुचि की सिरकटी लाश घर के पीछे खेतों में पड़ी मिली है। वही क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह हमें सूचना मिली थी कि कढ़ली गांव में एक महिला की हत्या की गई है, हम लोग सूचना पर गांव में आए जांच पड़ताल कर ली गई है रुचि नाम की लड़की है, 28 तारीख में इसकी शादी की गई थी अभी 2 दिन पहले यह अपने मायके में आई थी, जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा कॉल डिटेल के आधार पर और अलग एंगल से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
संजय कुमार
No comments