मुजफ्फरनगर भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता जी के आदेशों पर समूचे भारत के जिला मुख्यालयों पर बढ़ती महंगाई ...
मुजफ्फरनगर
भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता जी के आदेशों पर समूचे भारत के जिला मुख्यालयों पर बढ़ती महंगाई व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना पर्दशन किया गया,इसी क्रम में जिला मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय पर भाकियू अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम के नेर्तत्व में दर्जनों से ज्यादा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ पर्दशन करते हुए जिला प्रशाशन के माध्यम से माननीय महामहिम राष्ट्पति के नाम एक ज्ञापन सोपा,जिसमे मांग की गई है कि डीजल व पैट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए,बिजली की बढ़ी हुई दरों को तुरंत वापस लिया जाए,मिलो से गन्ना बकाया भुगतान तुरंत कराया जाए,सम्पूर्ण भारत मे वृद्धावस्था पेंशन 5 हजार रुपये प्रतिमाह की जाए,लोकडाउन के चलते बैंकों से लिया गया लोन का ब्याज 6 माह का माफ किया जाए,सम्पूर्ण भारत मे लोकडाउन के चलते बिजली बिल 6 माह का माफ किया जाए,सम्पूर्ण भारत मे पिछले कई माह से लोकडाउन के चलते स्कूल बंद है,बच्चो के अभिभावकों को रोजगार ढूढने में काफी परेशानी हो रही है,ऐसे में बच्चो के अभिभावक फीस देने में असमर्थ है,इसलिए 6 माह की स्कूल की फीस माफ की जाए।इस धरना पर्दशन के दौरानजिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम जिला कोशा अध्यक्ष इन्साफ त्यागी जिला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी नगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी बघरा ब्लाक अध्यक्ष जनेश कुमार जानसठ ब्लाक अध्यक्ष सूभान अली सदर ब्लाक उपाध्यक्ष शहजाद ब्लाक सचिव चौधरी कालू पवार ब्लाक सचिव अमित कुमार मीरापुर नगर अध्यक्ष इमरान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष जी जिला अध्यक्ष सूदेश जिला महामंत्री ललिता चौधरी नगर सचिव मनोज रानी राहत सभासद मो जावेद साजिद इरफान सिद्दीकी रोशन सिद्दीकी मौ बिलाल मौ अफजाल असर खां इस्तखार खां चांद नवाबुद्दीन भिरम पाल साजिद आदि मौजूद रहे
संजय कुमार
भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता जी के आदेशों पर समूचे भारत के जिला मुख्यालयों पर बढ़ती महंगाई व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना पर्दशन किया गया,इसी क्रम में जिला मुजफ्फरनगर के जिला मुख्यालय पर भाकियू अम्बावता के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम के नेर्तत्व में दर्जनों से ज्यादा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ पर्दशन करते हुए जिला प्रशाशन के माध्यम से माननीय महामहिम राष्ट्पति के नाम एक ज्ञापन सोपा,जिसमे मांग की गई है कि डीजल व पैट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए,बिजली की बढ़ी हुई दरों को तुरंत वापस लिया जाए,मिलो से गन्ना बकाया भुगतान तुरंत कराया जाए,सम्पूर्ण भारत मे वृद्धावस्था पेंशन 5 हजार रुपये प्रतिमाह की जाए,लोकडाउन के चलते बैंकों से लिया गया लोन का ब्याज 6 माह का माफ किया जाए,सम्पूर्ण भारत मे लोकडाउन के चलते बिजली बिल 6 माह का माफ किया जाए,सम्पूर्ण भारत मे पिछले कई माह से लोकडाउन के चलते स्कूल बंद है,बच्चो के अभिभावकों को रोजगार ढूढने में काफी परेशानी हो रही है,ऐसे में बच्चो के अभिभावक फीस देने में असमर्थ है,इसलिए 6 माह की स्कूल की फीस माफ की जाए।इस धरना पर्दशन के दौरानजिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम जिला कोशा अध्यक्ष इन्साफ त्यागी जिला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी नगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी बघरा ब्लाक अध्यक्ष जनेश कुमार जानसठ ब्लाक अध्यक्ष सूभान अली सदर ब्लाक उपाध्यक्ष शहजाद ब्लाक सचिव चौधरी कालू पवार ब्लाक सचिव अमित कुमार मीरापुर नगर अध्यक्ष इमरान महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष जी जिला अध्यक्ष सूदेश जिला महामंत्री ललिता चौधरी नगर सचिव मनोज रानी राहत सभासद मो जावेद साजिद इरफान सिद्दीकी रोशन सिद्दीकी मौ बिलाल मौ अफजाल असर खां इस्तखार खां चांद नवाबुद्दीन भिरम पाल साजिद आदि मौजूद रहे
संजय कुमार
No comments