रामपुर के बिलासपुर में दरोगा और सिपाही पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप रेत से भरी ट्राली छोड़ने की एवज में 20 से 25 हज़ार रुपये लेने का ऑ...
रामपुर के बिलासपुर में दरोगा और सिपाही पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप रेत से भरी ट्राली छोड़ने की एवज में 20 से 25 हज़ार रुपये लेने का ऑडियो भी हुआ वायरल एसपी रामपुर को पत्र देकर मामले की गई शिकायत।
बिलासपुर थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार और तत्कालीन दरोगा मदन पाल पर बाइक छोड़ने ओर रेत से भरी ट्राली छोड़ने पर 20 से 25 हज़ार रुपये लेने का गंभीर आरोप लगा है जिसकी ऑडियो भी वायरल हो रही है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले नयाब तहसीलदार ने रेत से भरी ट्राली को पकड़ा था और पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने और जुर्माना वसूलने के आदेश दिए थे परंतु पुलिस ने उन आदेशो को नकारते हुए रेत की ट्राली रिश्वत लेकर छोड़ दी ऐसे आरोपी शिकायत करता द्वारा लगाया गया है।
इस संबंध में पीड़ित की ओर से एसपी रामपुर कों पत्र देकर कार्यवाही की मांग ग्रामीण द्वारा की गई है।
पुलिस का रिश्वत भरा यह ऑडियो बड़ी तेजी से वाट्सअप ओर शोशाल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब कितनी सच्चाई है इस ऑडियो में यह तो जांच के बाद ही कहा जा सकता है बरहाल बिलासपुर पुलिस पर रिश्वत का यह पहला इल्ज़ाम नही है बल्कि आय दिन ऐसे गंभीर आरोप लगते रहते है।
रिपोर्टर अभिषेक शर्मा ,रामपुर यूपी।
No comments