सुल्तानपुर फ्लैश-मानक नही पूरा होने पर भी ओरियन कंपनी विभाग से करवाना चाहती है भुगतान,इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसि...
सुल्तानपुर फ्लैश-मानक नही पूरा होने पर भी ओरियन कंपनी विभाग से करवाना चाहती है भुगतान,इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल के जितेंद्र प्रताप सिंह ने विधुत वितरण खण्ड जयसिंहपुर,कादीपुर,लंभुआ के उप केन्द्रो में तैनात संविदाकर्मियों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है,इन संविदाकर्मियों को विधुत में कार्य के लिए रखने वाली ओरियन सिक्योरिटी सल्यूशन कम्पनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि *ये कंपनी निरन्तर संविदाकर्मियों का शोषण का करती है और मानक के विपरीत जाकर विधुत महकमे में अपने पैसे का भी करवाती है भुगतान* मानक पुस्तिका करने वाले सक्षम अधिकारियों से भी अनुरोध किया है कि ओरियन कंपनी को भुगतान अनुबंध के नियमानुसार ही भुगतान प्रदान किया जाये, साथ ही साथ मानक के अंतर्गत ही *उप केन्द्रो पर नियुक्ति के साथ साथ तीन पाली में होने वाली ड्यूटी संविदाकर्मियों की लगाई जाए* इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल ने पत्र के जरिये सभी अभियंताओं को चेतावनी दी है कि अगर मानक के विपरीत जाकर कोई भी अधिकारी अगर भुगतान करता है तो उसके कानूनी कार्यवाही करते हुए माननीय उच्च न्यायालय जाया जाएगा।
No comments