बाग में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भि...
बाग में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले को लेकर कार्यवाही में।जुट गई है।
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव पिठोरी का है जहां गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के पास ही स्थित एक बाग में आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि बाद में मृतक की पहचान कोतवाली देहात इलाके के गांव नाज़िरपुरा निवासी अर्जुन के रूप में हुई। एसपी देहातअशोक कुमार मीणा का कहना है कि मृतक देहरादून में।रहकर काम करता है और बुधवार की शाम अपने गांव में दिखाई दिया था जिसके बाद वह गांव से गायब हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments