रिपोर्टर - आनन्द कुमार सहारनपुर सहारनपुर - आध्यात्मिक व प्राचीन महत्व की ऐतिहासिक नदी पांवधोई का युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शु...
रिपोर्टर - आनन्द कुमार
सहारनपुर
सहारनपुर - आध्यात्मिक व प्राचीन महत्व की ऐतिहासिक नदी पांवधोई का युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरु किया जायेगा। साथ ही नदी के दोनों ओर का अतिक्रमण भी हटवाया जायेगा, और यदि दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई करने के अलावा सामान भी जब्त किया जायेगा। यदि शनिवार को सहारनपुर में मुख्यमंत्री का आगमन कार्यक्रम रहा तो ये अभियान सोमवार से शुरु किया जायेगा। ब्रहस्पतिवार की देर शाम समिति के उपाध्यक्ष नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय में हुई पांवधोई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुलभूषण जैन, जयनाथ शर्मा व डाॅ.पीके शर्मा ने नगरायुक्त को बताया कि नदी की वर्ष में दो बार निगम द्वारा सफाई कराने की व्यवस्था है, लेकिन दो वर्ष से नदी की सफाई का कार्य नहीं हो रहा है। जब भी सफाई अभियान चलता है शंकलापुरी से शुरु होकर लालदास बाड़े तक ही सीमित रहता है। डाॅ. वीरेन्द्र आजम ने कहा कि धोबीघाट से पुल जोगियान तक की नदी पांवधोई का चेहरा है, उसकी सफाई से ही शहर के लोग नदी की सफाई का आकलन करते हैं। इसलिए अभियान धोबीघाट से शुरु किया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि अतिक्रमण हटाने व नदी की सफाई दोनों स्तर पर बराबर कार्य चलना चाहिए, तभी शहर के चेहरा सुधर पायेगा। विशेष आमंत्रित भाजपा के वरिष्ठ नेता तेज कुमार क्वात्रा, बाजोरिया काॅलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक शंकर भूषण गुप्ता व पार्षद नीरज का कहना था कि नदी की सफाई का कार्य निरंतर किया जाना चाहिए। सफाई न होने से बरसात में नदी का पानी दोनों ओर की कालोनियांे में भर जाता है। एसी पपनेजा व आमिर खां ने राकेश सिनेमा से पुल जोगियान तक नदी के किनारे जालियों के सहारे किये गए अतिक्रमण की ओर नगरायुक्त का ध्यान दिलाया। इस पर नगरायुक्त ने कहा कि इसे तुरंत हटाया जायेगा और जहां जाली टूट गयी हैं उन्हें भी ठीक कराया जायेगा। सुषमा बजाज, मनीष कच्छल, परमेंद्र बंसल व शीतल टंडन ने भी नदी की सफाई पर तुरंत कार्य शुरु करने का सुझाव दिया। नगरायुक्त ने गैराज प्रभारी एस बी अग्रहरि को आदेश दिए कि नालों का गंदा पानी नदी में न जाएं इसे भी सुनिश्चित कर लें। समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना काल में शहर की बेहतरीन सफाई व सैनेटाईजेशन व्यवस्था के लिए नगरायुक्त को बंधाई देते हुए कहा कि उम्मीद जताई कि नदी की सफाई का अभियान भी उसी तरह चलेगा जिस तरह सफाई व सैनेटाईजेशन अभियान चला है। पार्षद दिग्विजय चैहान भी बैठक में मौजूद रहे।
सहारनपुर
सहारनपुर - आध्यात्मिक व प्राचीन महत्व की ऐतिहासिक नदी पांवधोई का युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरु किया जायेगा। साथ ही नदी के दोनों ओर का अतिक्रमण भी हटवाया जायेगा, और यदि दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई करने के अलावा सामान भी जब्त किया जायेगा। यदि शनिवार को सहारनपुर में मुख्यमंत्री का आगमन कार्यक्रम रहा तो ये अभियान सोमवार से शुरु किया जायेगा। ब्रहस्पतिवार की देर शाम समिति के उपाध्यक्ष नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय में हुई पांवधोई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुलभूषण जैन, जयनाथ शर्मा व डाॅ.पीके शर्मा ने नगरायुक्त को बताया कि नदी की वर्ष में दो बार निगम द्वारा सफाई कराने की व्यवस्था है, लेकिन दो वर्ष से नदी की सफाई का कार्य नहीं हो रहा है। जब भी सफाई अभियान चलता है शंकलापुरी से शुरु होकर लालदास बाड़े तक ही सीमित रहता है। डाॅ. वीरेन्द्र आजम ने कहा कि धोबीघाट से पुल जोगियान तक की नदी पांवधोई का चेहरा है, उसकी सफाई से ही शहर के लोग नदी की सफाई का आकलन करते हैं। इसलिए अभियान धोबीघाट से शुरु किया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि अतिक्रमण हटाने व नदी की सफाई दोनों स्तर पर बराबर कार्य चलना चाहिए, तभी शहर के चेहरा सुधर पायेगा। विशेष आमंत्रित भाजपा के वरिष्ठ नेता तेज कुमार क्वात्रा, बाजोरिया काॅलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक शंकर भूषण गुप्ता व पार्षद नीरज का कहना था कि नदी की सफाई का कार्य निरंतर किया जाना चाहिए। सफाई न होने से बरसात में नदी का पानी दोनों ओर की कालोनियांे में भर जाता है। एसी पपनेजा व आमिर खां ने राकेश सिनेमा से पुल जोगियान तक नदी के किनारे जालियों के सहारे किये गए अतिक्रमण की ओर नगरायुक्त का ध्यान दिलाया। इस पर नगरायुक्त ने कहा कि इसे तुरंत हटाया जायेगा और जहां जाली टूट गयी हैं उन्हें भी ठीक कराया जायेगा। सुषमा बजाज, मनीष कच्छल, परमेंद्र बंसल व शीतल टंडन ने भी नदी की सफाई पर तुरंत कार्य शुरु करने का सुझाव दिया। नगरायुक्त ने गैराज प्रभारी एस बी अग्रहरि को आदेश दिए कि नालों का गंदा पानी नदी में न जाएं इसे भी सुनिश्चित कर लें। समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना काल में शहर की बेहतरीन सफाई व सैनेटाईजेशन व्यवस्था के लिए नगरायुक्त को बंधाई देते हुए कहा कि उम्मीद जताई कि नदी की सफाई का अभियान भी उसी तरह चलेगा जिस तरह सफाई व सैनेटाईजेशन अभियान चला है। पार्षद दिग्विजय चैहान भी बैठक में मौजूद रहे।
No comments