रिपोर्टर - आनन्द कुमार सहारनपुर 11 जुलाई 2020 सहारनपुर - सहारनपुर सदर बाजार थाना को चेकिंग के दौरान एक कार से हरियाणा से ल...
रिपोर्टर - आनन्द कुमार
सहारनपुर
11 जुलाई 2020
सहारनपुर - सहारनपुर सदर बाजार थाना को चेकिंग के दौरान एक कार से हरियाणा से लाई जा रही 46 पेटी शराब व एक तस्कर गिरफ्तार किया। पकड़ा धकडी अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा यहां फतेहपुर जट के रास्ते से एक फर्जी नम्बर लिखी आई--20 कार से लाई जा रही हरियाणा मार्का की 46 पेटी शराब बरामद कर कार सवार को पुछताछ हेतु लिया हिरासत मे।
आपको बता दें कि सदर बाजार के उप निरीक्षक सोहन वीर सिंह एवम राधेश्याम भारती यहां फतेहपुर जट रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक इसी चैकिंग के दोरान इन्होंने एक आई--20 कार को पकड़ा, छानबीन करने पर पुलिस टीम को इस कार से 46 पेटी शराब हरियाणा मार्का की बरामद की।पुलिस ने कार अपने कब्जे में लेकर कार चालक रिक्की कुमार पुत्र बब्ली राम निवासी मौहल्ला एवम थाना फरकपुर यमुना नगर को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया हे।पुलिस का कहना हे कि कार पर लगी नम्बर प्लेट भी फर्जी पाई गयी।
सहारनपुर
11 जुलाई 2020
सहारनपुर - सहारनपुर सदर बाजार थाना को चेकिंग के दौरान एक कार से हरियाणा से लाई जा रही 46 पेटी शराब व एक तस्कर गिरफ्तार किया। पकड़ा धकडी अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा यहां फतेहपुर जट के रास्ते से एक फर्जी नम्बर लिखी आई--20 कार से लाई जा रही हरियाणा मार्का की 46 पेटी शराब बरामद कर कार सवार को पुछताछ हेतु लिया हिरासत मे।
आपको बता दें कि सदर बाजार के उप निरीक्षक सोहन वीर सिंह एवम राधेश्याम भारती यहां फतेहपुर जट रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक इसी चैकिंग के दोरान इन्होंने एक आई--20 कार को पकड़ा, छानबीन करने पर पुलिस टीम को इस कार से 46 पेटी शराब हरियाणा मार्का की बरामद की।पुलिस ने कार अपने कब्जे में लेकर कार चालक रिक्की कुमार पुत्र बब्ली राम निवासी मौहल्ला एवम थाना फरकपुर यमुना नगर को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया हे।पुलिस का कहना हे कि कार पर लगी नम्बर प्लेट भी फर्जी पाई गयी।
No comments