रिपोर्टर फुरकान जंग शामली शामली के कांंधला नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई कस्बे की रेलवे मार्ग सड़क निर्माण के बाद व्यापारियों ने...
रिपोर्टर फुरकान जंग शामली
शामली के कांंधला नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई कस्बे की रेलवे मार्ग सड़क निर्माण के बाद व्यापारियों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी शामली सहित पालिका अध्यक्ष से शिकायत कर दोबारा से सड़क निर्माण की मांग की है। इस दौरान कई व्यापारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कांधला कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित कई व्यापारियों ने पालिका के प्रति रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी शामली व पालिकाध्यक्ष से शिकायत करते हुए बताया कि पालिका कर्मचारियों द्वारा रेलवे मार्ग सड़क का निर्माण कराया गया है। जो कि 18 घंटे बाद ही टूटनी शुरू हो गई है। व्यापारियों का आरोप है कि कर्मचारियों को मौके पर ही शिकायत कर अवगत कराया था लेकिन नगर पालिका कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सड़क टूटने शुरू हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि कांधला कस्बे का यह मुख्य मार्ग है और 10 साल बाद लगभग सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क पर अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण होना चाहिए नगरपालिका कर्मचारियों ने सड़क में गुणवत्ता के अनुरूप सामग्री नहीं लगाई है। जिसके चलते सड़क टूटनी शुरू हो गई है।
No comments