बल्दीराय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हेमनापुर प्रधान साधना यादव की सफारी गाड़ी UP 44 AU5200 की सर्विसिंग करवाने शुभम दूबे सुत शीतला प्...
बल्दीराय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हेमनापुर प्रधान साधना यादव की सफारी गाड़ी UP 44 AU5200 की सर्विसिंग करवाने शुभम दूबे सुत शीतला प्रसाद दूबे ग्राम दौलतपुर,शिवम पाण्डेय सुत पप्पू पाण्डेय ग्राम रामपुर और मोनू पाण्डेय सुत बीरेन्द्र पाण्डेय सुलतानपुर से गाडी की सर्विसिंग करा कर वापस घर आ रहे थे समय लगभग 9:00 बजे गोमती नदी के पुल पर गाड़ी पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गाड़ी गोमती नदी में जा गिरी। राहगीरों के हल्ला गुहर मचाने पर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए। गोमती नदी से गोता खोरो की मदद से शुभम दूबे व शिवम पाण्डेय को जिन्दा निकाल लिया गया। जब की कुलदीप पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय 24 वर्ष सुत बीरेन्द्र पाण्डेय पूरे राम प्रसाद पाण्डेय मजरें हेमनापुर को निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ।
No comments