रिपोर्टर - आनन्द कुमार सहारनपुर सहारनपुर - जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरसा, मिफ्ता उल उलूम मदर से(अरब...
रिपोर्टर - आनन्द कुमार
सहारनपुर
सहारनपुर - जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद में स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरसा, मिफ्ता उल उलूम मदर से(अरबी मदरसा)के प्रबंधक, मौलाना हफी उल्लाह खान साहब(शेरवानी)का बीमारी के चलते हुए इंतकाल हो गया था। बीजेपी के आला लीडर मुफ्ती वजाहत कासमी आज कस्बा जलालाबाद पहुंचे और फ़ैज़ शेरवानी साहब ने मुफ्ती वजाहत कासमी साहब का इस्तकबाल किया। कश्मीर साहब ने,मौलाना हफी उल्लाह खान साहब(शेरवानी) के इन्तकाल का दुख जाहिर किया।और कबूर पर जाकर उनके लिए माफीरथ की दुआ मांगी।जलालाबाद अरबी मदरसा का मौका मुआयना किया और बताया कि हमारा जलालाबाद से पुराना राब्ता रहा है।और यह हमेशा हमारे दिल में रहेगा। हमें मौलाना हफी उल्लाह खान साहब के इंतकाल का बहुत बड़ा गम पहुंचा है। हमें यकीन भी नहीं हो रहा है यह इतना बड़ा हादसा कब और कैसे हो गया।
No comments