बदायूं जिले में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग की हत्या से इलाके मेंसनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने ...
बदायूं जिले में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग की हत्या से इलाके मेंसनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्योली का है। यहां घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या की कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गांव में बुजुर्ग ॠषिपाल अपने घर के बाहर सो रहे थे। देररात किसी वक्त हत्यारों ने उनका गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या कर दी जिससे आसपास सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
मामले में एसपी देहात का कहना है कि घटना संज्ञान में आई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जो भी साक्ष्य उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
No comments