अयोध्या। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट को देखते हुए कायस्थ सेवा समाज ने की एक और नयी पहल। रानोपाली के *डॉक्टर रत्न मोहन पांडेय* ने कायस्थ ...
अयोध्या। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट को देखते हुए कायस्थ सेवा समाज ने की एक और नयी पहल। रानोपाली के *डॉक्टर रत्न मोहन पांडेय* ने कायस्थ सेवा समाज एवं संयुक्त व्यापार मंडल के साथ व्यापक चर्चा के बाद अपने परिक्रमा मार्ग स्थित छात्रावास की माह अप्रैल मई जून का तीन महीने का किराया 50 प्रतिशत कम कर दिया। उन्होंने कहा मानवता की सेवा करना मानव का सबसे बड़ा धर्म है। उनके पिता तथा साकेत डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता *ललित मोहन पांडेय* ने कहा कि संकट की इस घडी में हम सभी का दायित्व बनता है की हम जनमानस कि सेवा करे।
*कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष एवं संयुक्त व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव* ने छात्रों के हितों की व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि हमें कुछ ऐसी व्यवस्थाएं करनी चाहिए कि लॉक डाऊन से त्रस्त छात्रों तथा तनाव ग्रस्त अभिभावकों का नुकसान न हो
इस अवसर पर *संयुक्त व्यापार मंडल के महासचिव तथा मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह* उपस्थित रहे।
No comments