बागपत28 अगस्त 2020--- सर्वोदय टटीरी कोविड-19 L1 अटैच अस्पताल में जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने आज प्रातः10:30 बजे बैठक की। और स्वा...
बागपत28 अगस्त 2020---
सर्वोदय टटीरी कोविड-19 L1 अटैच अस्पताल में जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने आज प्रातः10:30 बजे बैठक की। और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कोविड पेशेंट से दूरभाष पर जितेंद्र महेश कुमार वर्मा आदि से वार्ता की ट्रीटमेंट व साफ सफाई के बारे में जानकारी ली जिसमे सभी ने संतोष जनक उत्तर दिया। होम आइसोलेट कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन में हो ।जिलाधिकारी की अनुमति पर ही जनपद में होम आइसोलेट होंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुजवीर,डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर ,सीएचसी अधीक्षक बागपत डॉक्टर बिभाष राजपूत उपस्थित रहे।
रिपोर्ट बिजेंदर तोमर बागपत
No comments