रिपोर्टर--लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर बिजनौर मे वर्षा काल के दौरान बाढ़ की आकांक्षा के मद्देनजर कालागढ़ स्थित रामगंगा बांध प्रसाशन द्वारा ...
रिपोर्टर--लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर
बिजनौर मे वर्षा काल के दौरान बाढ़ की आकांक्षा के मद्देनजर कालागढ़ स्थित रामगंगा बांध प्रसाशन द्वारा बरसात शुरू होने से पहले ही। बाढ़ चेतावनी जारी करते हुए। यूपी के चार मंडलों सहित सात जनपदों के प्रसाशनिक तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को रामगंगा नदी के वहाव क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये जाते हैं। लेकिन वंही इस बार बांध प्रसाशन को फिर से बाढ़ चेतावनी जारी की गई है । वहीं अधिशाषी अभियंता राजीव कपिल का कहना है। कि बांध में अगस्त माह में 355 मिटर तक पानी रोकने की क्षमता है। लेकिन आज पानी 355 मीटर के पार पहुँच गया है। जिसकी वजह से पानी जल्द ही छोड़ा जाएगा। इसी को लेकर चार मंडलो समेत 7 जिलो के जिला प्रसाशन को पत्र लिख कर बाढ़ चेतावनी जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब रामगंगा किनारे बसे सैकड़ो गांवो में बाढ़ का संकट मडराने लगा है।
No comments