रिपोर्ट--लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर/ पति पत्नी के मामूली विवाद को लेकर पत्नी अपने तीन मासूम बच्चो को लेकर नहर में कूद गई ।पुलिस और गोताखो...
रिपोर्ट--लोकेन्द्र कुमार/बिजनौर/
पति पत्नी के मामूली विवाद को लेकर पत्नी अपने तीन मासूम बच्चो को लेकर नहर में कूद गई ।पुलिस और गोताखोर की टीम घण्टो से रेस्कुए ऑपरेशन किये हुए जिसमे तीन साल के मासूम को नहर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया फ़िलहाल पुलिस के जवान व गोताखोर बाकी की तलाश में जुटे है।
ये तस्वीरे है बिजनौर के भैरकी नहर की जहाँ पर सुनीता नाम की महिला आज सुबह अपने तीन मासूम बच्चो के साथ नहर में कूद गई वो भी महज़ इसलिए कि सुनीता अपने पति गौरव के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रही थी इसी बात को लेकरअपने तीन साल व 5 साल व 3 महीने के बच्चे के साथ छलाँग लगाई है।घण्टो की मशक्कत के बाद पुलिस व गोताखोर ने तीन साल के मासूम बच्चे को नहर से निकाल लिया जबकि बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।फ़िलहाल पुलिस व गोताखोर टीम बाकी को तलाशने में जुटी है लेकिन बेतहाशा पानी होने की वजह से महिला व दो बच्चे नही मिल पाए है।
No comments