उदी -चंबल पुल पर बरही की तरफ से दो ट्रक आपस में फंस गए जिसमें जाम लग गया यह घटना उस समय की है जब सुबह थाना अध्यक्ष जीवाराम एस आई नेम सिं...
उदी -चंबल पुल पर बरही की तरफ से दो ट्रक आपस में फंस गए जिसमें जाम लग गया यह घटना उस समय की है जब सुबह थाना अध्यक्ष जीवाराम एस आई नेम सिंह चौकी प्रभारी विनेश कुमार जादौन सुबह ओवरलोड गाड़ियों को चेक कर रहे थे। तभी गाड़ी ड्राइवर में अफरा-तफरी मच गई ,और एक 16 टायर गाड़ी ने अपनी गाड़ी वापस भिंड की तरफ मोडनी चाही लेकिन दूसरी साइड में से भी गाड़ियां जाम में लाइन लगाकर चल रही थी तो बरही की तरफ पुल शुरू होते ही 2 गाड़ियां आपस में फंस गई और ड्राइवर भाग गए देखते ही देखते जाम ने विकराल रूप धारण कर लिया एम पी मैं फूप तक जाम फैलता चला गया ग्वालियर से इटावा तक आने वाली बसें भी जाम में फस गई जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग बच्चे जाम में फंसे हुए हैं उन्होंने भीषण गर्मी से फंसे हुए बच्चे महिलाएं और कुछ यात्री पैदल चलकर उदी चौराहे पहुंची वही उदी गांव में एक कंटेनर ने गाड़ी मोडनी चाहि तो राजन सिंह भदोरिया की दीवार भी तोड़ दी यही नहीं यहां उदी चौराहे पर जाम नगला गौर तक पहुंच गया तब चौकी प्रभारी विनेश कुमार जिदौन ने भिंड रोड बंद कर इटावा से भिंड जा रही गाड़ियों को चकरनगर से जाने दिया जिससे उदी मोड़ चौराहे पर जाम नहीं रहा लेकिन पैदल आए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। जाम में फंसे गाड़ियों को थाना प्रभारी जीवाराम जी और एसआई नेम सिंह जाम खुलवाने के प्रयास में लगे दिखाई दिए।
No comments