--बरसात के मौसम में बढ़ता है कटरी वासियों के दर्द। --बारिश के समय रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव वासियों के लिए नदी का बढ़ता जलस्तर बन...
--बरसात के मौसम में बढ़ता है कटरी वासियों के दर्द।
--बारिश के समय रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव वासियों के लिए नदी का बढ़ता जलस्तर बन जाता है आफत की आहट।
वैसे तो पूरे देश के किसान अपनी फसल की तरक्की के लिए बारिश का पानी का इंतजार करते हैं लेकिन यूपी के हरदोई जिले में सवायजपुर व बिलग्राम दोनों तहसील के अंतर्गत आने वाले गंगा नदी के किनारे बसे गांव के ग्रामवासी बारिश के मौसम में नदी का बढ़ता जलस्तर उनके लिए मानो काल बनकर आता है और आफत की आहट सुनते ही यह ग्रामवासी अपने आशियाने को अपने हाथों से उजावर देते हैं और दूध खेतों में अपने परिवार के साथ जाकर इस आफत के आहट के समय अपना भरण पोषण करते हैं। यही नही इनकी खेती भी इनकी पूरी मेहनत कटरी के काल के इस संकट में समा जाती है-- और गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर कभी भी बाढ़ का रूप धारण करके ग्रामीणों के लिए काल बन जाता है इस बार भी बारिश के समय सवायजपुर तहसील छेत्र के रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव वासियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है इस संकट के समय उनकी सुध लेने वाला कोई नही है
ग्रामीणों के अनुसार राजनेता यहां आते तो हैं मगर वोट मांगने के बाद दुबारा वापस लौट कर गांव की तरफ नहीं देखते हैं।
वहीं दूसरी ओर छेत्र की गम्भीर समस्या को देखते हुए जिले के समाजसेवी किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह राजू ने जिला प्रसासन व सरकार से किसानों को इस गम्भीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। सुनिए राजवर्धन सिंह की जुबानी
बाइट--राजवर्धन सिंह राजू--प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन
रिपोर्ट
नितेश चंद्र शुक्ला
जिला--हरदोई
No comments