यूपी के कौशांबी में चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव में 13 दिन पहले महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस...
यूपी के कौशांबी में चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव में 13 दिन पहले महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस ने उसकी सगी बेटी व 4 अन्य को ही हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल महिला की छोटी शादीशुदा बेटी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी महिला को थी और वह बेटी को अपने शौहर घर जाने की बात कहती थी। इतना ही नही प्रेमी से मिलने पर भी रोक लगाती थी। आरोपी बेटी ससुराल नहीं जाना चाहती, क्योंकि उसकी शादी अधेड़ से हुई थी। वह लगातार अपने प्रेमी से मिलती थी। मां ने प्रेमी से मिलने पर पाबंदी लगा दी। उसने प्रेमी को सारी दास्तान बताई। प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 7 अगस्त की रात 8 बजे जब महिला गांव के बाहर एक बाग में शौच के लिए गई तो प्रेमी ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर महिला के सिर पर डंडे से मारकर हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में छुपा दिया था। चरवा पुलिस व एसओजी टीम ने मोबाइल की काल डिटेल से बेटी व उसके प्रेमी और 3 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया।
No comments