सुल्तानपुर- IAS में तीसरी और महिला वर्ग में टॉप करने वाली प्रतिभा वर्मा को जल्द ही PWD देगा सौगात। बघराजपुर की वर्षों से जर्जर हो चुकी सड़क...
सुल्तानपुर- IAS में तीसरी और महिला वर्ग में टॉप करने वाली प्रतिभा वर्मा को जल्द ही PWD देगा सौगात। बघराजपुर की वर्षों से जर्जर हो चुकी सड़क का PWD करवाएगी निर्माण। अभी तक आरईएस के अंडर में थी ये सड़क। PWD के अधिशाषी अभियंता धर्मेंद्र अहिरवार ने आरईएस के अधिशाषी अभियंता को सड़क हैंडओवर करने के लिये लिखा पत्र। ताकि अविलंब सड़क का करवाया जा सके निर्माण। राहुल चौराहे लोहरामऊ मार्ग पर बघराजपुर से होते हुये बाईपास तक होगा सड़क का निर्माण। नगर के बघराजपुर की रहने वाली हैं प्रतिभा वर्मा
No comments